केरल के इस जिले में बीते दो दिनों में दो और मौतों के साथ निपाह से मरने वालो की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा ने शुक्रवार को निपाह के संभावित दूसरे प्रकोप को लेकर चेतावनी दी। शैलजा ने एक बयान में कहा कि प्रभावित लोगों के संपर्क में आए सभी लोग अभी भी वायरस के इनक्यूबेटिंग अवधि में हैं इसलिए अधिकतम सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी तरह के डर या दहशत में आने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी के तौर पर सभी तरह के संभव एहतियाती कदम