New Covid-19 Mutant Strain: ब्रिटेन (Britain) में सामने आए नए कोरोना स्ट्रेन (New Covid-19 Mutant Strain in Britain) ने राजस्थान सरकार (Rajasthan govt) को परेशानी में डाल दिया है क्योंकि पिछले एक सप्ताह में 800 से अधिक ब्रिटिश पर्यटकों ने राज्य के 28 जिलों में प्रवेश किया है। उन्हें ट्रैक करना आसान नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा 333 ब्रिटिश जयपुर आए हैं। इसके बाद जोधपुर (73) अजमेर (70) अलवर (48) उदयपुर (43) कोटा (39) झुंझुनू (24) गंगानगर (38) राजसमंद (35) और कई अन्य हैं। राजस्थान कोरोना फैलाने वाले पर्यटकों का मार्च में भी हुआ शिकार राजस्थान कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलाने