UK New Covid Strain in Hindi: ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus in Britain) के नए म्यूटेशन (New Mutation of Coronavirus in UK) का पता चलने के बीच पिछले दो दिनों में लंदन से दिल्ली पहुंचे 11 यात्रियों के कोराना पॉजिटिव (Coronavirus in Delhi) पाए जाने से राष्ट्रीय राजधानी में दहशत पैदा हो गई है। इन यात्रियों की कोविड जांच (Covid-19 Test) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर कराई गई। संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। आईजीआईए में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों का परीक्षण करने वाली प्रयोगशाला के प्रमुख का कहना है कि हवाईअड्डे पर जांच में पाए