Breast Cancer Gene: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर की कोशिकाओं को संरक्षित रखने और ग्लूकोज पर विकसित होने में सहायक प्रमुख जीन की खोज की है। यह खोज जामिया स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. मोहम्मद असकंदर इकबाल और उनकी टीम ने की है। डॉ. मोहम्मद असकंदर इकबाल ने ग्लूकोज उपयोगिता को विनियमित करते हुए स्तन कैंसर में सीबीएक्स2 और सीबीएक्स7 जीन की भूमिका की खोज की। संक्षेप में यह अध्ययन सीबीएक्स2 प्रो-कैंसर की भूमिका को दर्शाता है जबकि सीबीएक्स7 एंटी-कैंसर स्तन कैंसर में ग्लूकोज मेटाबोलिज्म पर उनके प्रभाव पर आधारित है। ( Breast Cancer Gene)