अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बहन सायमा तामसी सिद्दीकी (Syama Tamshi Siddiqui) ने आठ सालों तक कैंसर से लड़ने के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। सायमा जब 18 साल की थी तभी उनके स्तन कैंसर (Breast cancer) से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने शनिवार को पुणे में अपनी आखिरी सांस ली। वह 26 साल की थीं। बीते साल नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बहन के स्वास्थ्य के बारे में बताया था। My sister ws diagnosed of advanced stage #breastcancer @ 18 bt it ws her will