जब किसी व्यक्ति को निमोनिया होता है तो उसके लंग्स की वायु थैली (air sacs) में सूजन आ जाती है। जिसके चलते हवा के थैली में द्रव के संचय बन जाता है जो बाद में कफ के साथ खांसी और सांस लेने में परेशानी का सबब बनता है। निमोनिया से पीड़ित व्यक्ति को ठंड लगने के साथ बुखार भी होता है। यह अक्सर बैक्टीरिया वायरल और फंगल संक्रमण के कारण होता है। यह एक प्रबंधनीय स्थिति है लेकिन यह घातक हो सकती है। यदि निमोनिया के लक्षण दिखने पर बच्चों को समय रहते डॉक्टर को दिखा दिया जाए तो बीमारी