मॉलीक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स (Molecular diagnostics) मॉलीक्यूलर पैथोलॉजी जीनोमिक मेडिसिन आज के दौर में चिकित्सा जगत के तेजी से विकसित होते क्षेत्र हैं। तकरीबन दो दशक पहले चिकित्सा जगत में माॅलिक्यूलर डायग्नाॅस्टिक्स (Molecular diagnostics) मॉलीक्यूलर पैथोलॉजी जैसे शब्दों को कोई नहीं जानता था। वास्तव में चिकित्सा विशेषज्ञ भी इनसे अनजान थे। माॅलिक्यूलर डायग्नाॅस्टिक्स (Molecular diagnostics) का अर्थ प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों से है जिसमें न्यूक्लिक एसिड (डीएनए या आरएनए) का विश्लेषण कर किसी संक्रमण या बीमारी की स्क्रीनिंग या निदान किया जा सकता है या बीमारी का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। माॅलिक्यूलर डायग्नाॅस्टिक्स (एमडीएक्स) जांच आज के क्लिनिकल परीक्षणों से