अगर आप चाय के शौकीन हैं तो चाय पीने के लिए आपको एक और बहाना मिल गया है। हाल ही में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में हुए अध्‍ययन में यह तथ्‍य सामने आया है कि जो लोग चाय पीते हैं उनका दिमाग (Tea for brain health) बढ़ती उम्र में भी बेहतर ढंग से काम कर पाता है (Tea for brain health)। वे चाय न पीने वालों की तुलना में ज्‍यादा बेहतर संज्ञानात्‍मक कौशल रखते हैं। इसके लिए ज्‍यादा उम्र के 36 लोगों की न्‍यूरोइमेजिंग के डाटा का अध्‍ययन किया गया। क्‍या कहता है शोध नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) में इस