मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और उतनी ही उत्साही और ज़िंदादिल हैं उनकी मां उषा सोमन भी। अभिनेता और फिटनेस गुरु मिलिंद सोमन की 78 वर्षीय मां उषा सोमन ने मदर्स डे के अवसर पर 1 मिनट 20 सेकंड्स तक एक्सरसाइज़ की और वो भी साड़ी में। जी हां उषा ने प्लैंक किया और कसरत करते हुए एक वीडियो भी बनाया है ना यह एक खास बात! मिलिंद ने खुद इस एक्सरसाइज़ का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया और लिखा“ मदर्स डे के मौके पर 1 मिनट 20सेकंड का प्लैंक! हालांकि यह उनकी