फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि वह मिड लाइफ क्राइसिस ( Midlife Crisis) से होकर गुजर रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने पर्सनल वार्डरोब में कुछ रंगीले व चमकीले पोशाकों को शामिल किया है। करण जौहर ने कहा मनीष मल्होत्रा की अपनी एक विशिष्ट समझ है। एक डिजाइनर के तौर पर वह बेहद आकर्षक और तेज-तर्रार हैं लेकिन जब अपने खुद के पहनावे की बात आती है तो वह बहुत साधारण हैं। मुझे लगता है कि मैं मिड लाइफ क्राइसिस (Midlife Crisis) से होकर गुजर रहा हूं तो रंगीले और चटखदार पोशाकें पहन रहा हूं। मैं