माइक्रोसॉफ्ट अपने स्मार्ट ग्लासेज (चश्मा) की अगली पीढ़ी विकसित करने में जुटी है जो रक्तचाप नापने के डिवाइस के रूप में काम करेगी। इसे ग्लाबेला नाम दिया गया है। इसे रक्तचाप को नापने वाले किसी अन्य डिवाइस की तुलना में पहनना और इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। झंझटमुक्त है यह नई डिवाइस इस डिवाइस में ऐसे ऑप्टिकल सेंसर्स लगे हैं जो यूजर्स से किसी प्रकार के इंटरैक्सन के बिना काम करता है। पारंपरिक तौर पर रक्तचाप की गणना के लिए बाजू में एक पट्टी लपेट कर उसे मशीन से जोड़कर रीडिंग लेनी होती है लेकिन इस चश्मे को पहन