मैटरनिटी पैड अमूमन डॉक्‍टर डिलीवरी के बाद यूज करने की सलाह देते हैं। डिलीवरी के बाद होने वाली ब्‍लीडिंग में महिलाओं को ज्‍यादा हाइजीन की जरूरत होती है। इसे मेंटेन रखने के लिए डॉक्‍टर मैट‍रनिटी पैड यूज करने की सलाह देते हैं। इस बारे में महिलाओं को जानना चाहिए कि ये कैसे साधारण सेनिटरी पैड से अलग होते हैं। मैटरनिटी और पीरियड ब्‍लीडिंग में है फर्क मैन्‍स्‍ट्रुअल पीरियड औसतन तीन से पांच दिन तक होते हैं। इनकी साइकल भी 28 दिन का होता है। परंतु मैटरनिटी यानी डिलीवरी के बाद होने वाली ब्‍लीडिंग बहुत हैवी होती है। यह बच्चे