अकसर लड़कियों की वर्जिनिटी पर सवाल उठाए जाते हैं। जबकि जेंडर इक्‍यूलिटी के दौर में ऐसा कोई सवाल होना ही नहीं चाहिए। पर सेक्‍स को लेकर सबकी अपनी-अपनी च्‍वाइस होती है। अगर आप भी जानना चाहती हैं कि लड़का वर्जिन है या नहीं तो इन आसान तरीकों से चैक कर सकती हैं उसकी वर्जिनिटी। यह भी पढ़ें - बनना चाहते हैं मम्‍मी –पापा तो ये पॉजीशन करें ट्राई यदि वह न कर पाए सेक्स की पहल - अगर आप किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में हैं और वह आपको छूने से हिचकिचाता है या सेक्स करने की पहल नहीं करता