दिल संबंधी विकार के इलाज में अब मेकैनिकल हार्ट काफी मददगार साबित होते दिख रहे हैं। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्डियो-थोरेसिक वैस्क्युलर सर्जरी के निदेशक डॉ. जेड. एस. मेहरवाल के अनुसार तनाव खराब जीवनशैली जंक फूड की बढ़ती खपत मद्यपान और धूम्रपान के चलते देश भर में दिल के विकारों का बोझ लगातार बढ़ रहा है। डॉ. मेहरवाल ने जारी एक बयान में कहा कि अक्सर शुरुआत में दिल संबंधी रोग पकड़ में नहीं आते जिससे दिल की कार्यप्रणाली पर असर पड़ता है और आगे चलकर यह हार्ट फेल का कारण बनता है। ऐसे में मरीज डोनर हार्ट