• हिंदी

Mandira Bedi: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक से हुई थी मौत, डेथ एनिवर्सरी पर मंदिरा ने किया पति को याद

Mandira Bedi: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक से हुई थी मौत, डेथ एनिवर्सरी पर मंदिरा ने किया पति को याद
एक्‍ट्रेस और फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है।

30 जून 2021 को एक्‍ट्रेस और फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी।

Written by Rashmi Upadhyay |Updated : June 30, 2022 2:16 PM IST

Mandira Bedi's Husband Filmmaker Raj Kaushal's Death Anniversary: एक्‍ट्रेस और फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के दुखद निधन को एक साल पूरे हो गए। बता दें कि,सालभर पहले राज कौशल की हार्ट अटैक ( Raj Kaushal's Death Due To Heart Attack) के कारण मौत हो गई थी। फिल्‍ममेकर राज कौशल का निधन 30 जून 2021 की रात को हुआ है। इस बात की ऑफिशियल जानकारी राज कौशल के दोस्‍त और डायरेक्‍टर ओनिर ने ट्वीट कर दी है। ओनिर ने  ट्वीट कर कहा 'तुम बहुत जल्‍दी चले गए। हमने आज एक महान फिल्‍ममेकर और प्रोड्यूसर को खो दिया है। बहुत दुखद है। राज कौशल मेरी पहली फिल्‍म #MyBrotherNikhil के प्रोड्यूसर थे। राज उन लोगों में से एक थे जिन्‍होंने हमारे विजन पर भरोसा किया और हमेशा सपोर्ट किया। उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना।'

https://twitter.com/IamOnir/status/1410084586638372868

इन दिनों हार्ट अटैक का दौरा पड़ना काफी आम हो गया है। लेकिन क्‍यों आता है अचानक हार्ट अटैक? इसके कारण और लक्षण क्‍या होते हैं? आइए जानते हैं-

Also Read

More News

क्‍या होता है हार्ट अटैक?

दिल का दौरा (Heart Attack) तब होता है जब हृदय तक ब्‍लड और ऑक्सीजन पहुंचाने वाली कोरोनरी धमनी अवरुद्ध या बाधित हो जाती है। यह हृदय की मांसपेशियों को रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह को रोकता है। कुछ दिल के दौरे तुरंत होते हैं और घातक हो सकते हैं, जबकि अन्य छोटी समस्‍याएं हैं जो जीवनशैली और आहार में परिवर्तन करने के संकेत के रूप में होते हैं। हार्ट अटैक आने पर कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे- सीने में बेचैनी, छाती में भारीपन, खट्टी डकार, सांस फूलना, मतली या ठंडा पसीना आना, चक्कर आना, ऊपरी शरीर में दर्द, विशेष रूप से एक या दोनों बाहों में, गर्दन, पीठ, जबड़े या पेट में दर्द हो सकता है।

अचानक हार्ट अटैक आने के संभावित कारण

  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • कार्डियोमायोपैथी और जेनेटिक कार्डियोमायोपैथी
  • जेनेटिक कारण
  • हाई ब्‍लड प्रेशर
  • हाई ब्‍लड कोलेस्‍ट्रॉल
  • ओबेसिटी
  • खराब लाइफस्‍टाइल
  • डायबिटीज