कोरोना महामारी के संकट के बीच महाराष्ट्र 16 जनवरी से अब तक 80 लाख टीकाकरण की सीमा पार करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। मंगलवार से जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या और संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी देश में सबसे अधिक है। राज्य में अभी तक कुल 8127248 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें 7298206 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 829042 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। महाराष्ट्र के बाद इन राज्‍यों में सबसे