Influenza A Subtype H3N2: देशभर में इन्फ्लूएंजा वायरस ने आतंक मचा रखा है। मुख्य रूप से एच3एन2 वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, जो काफी चिंता का विषय बना हुआ है। गुजरात और महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी 26 वर्षीय युवक को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। मप्र राज्य में इस वायरस का ये पहला मामला है। देश के राज्यों में एच3एन2 वायरस के बढ़ते मामले देखकर देशभर में काफी चिंता बनी हुई है। मध्य प्रदेश में में एच3एन2 वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है।
मप्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मप्र में पीड़ित युवक को सामान्य सर्दी, खांसी के साथ बुखार हुआ है। इसके इलाज के लिए वह भोपाल में स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान में अपना इलाज कराने गया था। एम्स में हुई जांच में युवक H3N2 वायरस से संक्रमित पाया गया है। ऐसे में यह राज्य के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ है।
पीड़ित युवक ने मीडिया को बताया कि उसे किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। वह सिर्फ बुखार होने पर डॉक्टर्स से अपना इलाज कराने के लिए एम्स आया था, जिस दौरान जांच में से एच3एन2 वायरस से संक्रमित होने का पता चला है।
एच3एन2 वायरस के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही नजर आते हैं। इससे संक्रमित व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बहना, सिरदर्द होना जैसे सामान्य लक्षण दिखते हैं। ऐसे में मरीजों को इसे लेकर ज्यादा आशंका नहीं होती है।
डॉक्टर्स का कहना है कि एच3एन2 वायरस का खतरा बच्चों और बुजुर्गों को अधिक है। इसके अलावा जिन लोगों को पहले से अस्थमा, हार्ट डिजीज, मोटापा और डायबिटीज जैसी परेशानी हैं, उसे भी इस संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है। ऐसे लोगों को इस समय अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
एच3एन2 वायरस से ठीक होने के लिए आपको लगभग 5 से 7 दिनों का समय लग सकता है। हालांकि, बुखार को ठीक होने में सिर्फ 3 से 4 दिन लगते हैं। लेकिन फिर भी शरीर में हल्के-फुल्के संक्रमण रह जाते हैं, जिसे खत्म करने में आपको कुछ समय लग सकता है।
ध्यान रखें कि देश में फिलहाल फ्लू काफी ज्यादा फैल रहे हैं। ऐसे में आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। ताकि इस गंभीर परिस्थितियों से बचाव किया जा सके।
Follow us on