Side Effects of Long Nails: महिलाएं या फिर कॉलेज गोइंग गर्ल्स नाखून तो खूब बढ़ाती हैं लेकिन प्रॉपर केयर नेल हाइजीन का ख्याल (Nails Hygiene) नहीं रखती हैं। खूबसूरत नेल पॉलिश लगा लेने से बेशक आपके नाखून अट्रैक्टिव नजर आएं लेकिन नाखूनों के पीछे छिपे मैल गंदगी को भी साफ करना जरूरी है। वैसे भी लंबे नाखून रखने के नुकसान (Long Nails Health Risks) भी कई हैं जैसे हाथ हिलाकर बात करते-करते सामने वाले को गलती से नाखून लग जाना अचानक कहीं हाथ टकराने से नाखूनों का टूट जाना जिससे तेज दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा नाखून गंदे