मॉडल एवं अभिनेत्री लीसा हेडन ब्यूडी ब्रांड 'माइग्लैम' के साथ मिलकर एक अभियान शुरू कर रही हैं जो भारतीय महिलाओं में छेड़खानी जैसी घटनाओं पर मुखर होने के लिए खुद में आत्मविश्वास पैदा करने का आह्वान करेगा। इस अभियान का नाम 'टर्न ऑन योर आइस' है। इस अभियान का लक्ष्य भारत में सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों के भीतर मौजूद उदारता के बारे में जागरूकता पैदा करना है। लीसा ने एक बयान में कहा यह एक ऐसा अभियान है जिसके साथ मैं खुद को जोड़ सकती हूं क्योंकि मैंने इसका अनुभव किया है और महिलाओं को हर दिन ऐसे अनुभवों का