लेदर या चमड़े से बने जूते कपड़े या जैकेट पहनना एक स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है। लेकिन लेदर से बनी चीज़ों से स्किन प्रॉब्लम्स (Skin problems) हो सकती हैं। जी हां यह हमारी सेहत और स्किन के लिए ( leather wear and Skin Allergies) नुकसान दायक साबित हो सकता है। मानव स्वास्थ्य के लिए चमड़े की वजह से उत्पन्न होने वाले खतरों की वजह से कैलिफोर्निया में पशुओं की खाल से बनने वाले प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कैलिफोर्निया अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने पशुओं की खाल से बने प्रोडक्ट्स (उत्पादों) के निर्माण और बिक्री