सुंदर और आकर्षक दांत सभी को अच्छे लगते हैं। पर कई बार बहुत सफाई करने पर दांतों और मुंह की पूरी सफाई नहीं हो पाती। मुंह में मौजूद एसिड के कारण दांतों के इनेमल खोखले होने लगते हैं जिसके कारण कैविटी का निर्माण होता है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर दांतों में मजबूती बनाने के साथ प्राकृतिक रूप से कैविटी से लड़ा जा सकता है। ऐसा ही एक उपाय है ऑयल पुलिंग। जानें क्या है ऑयल पुलिंग और कैसे करता है यह दांतों को साफ। यह भी पढ़ें -गुरुग्राम : न्यायाधीश के बेटे की मौत परिवार ने अंग