दिन भर आराम करना किसे अच्छा नहीं लगता है लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो कई लोग आपको थोड़ा घूमने या टहलने की सलाह देने लगते हैं ताकि इससे आपकी फिटनेस सही रहे और आप किसी बीमारी की चपेट में ना आयें। लेकिन अब आपको अपने आलसपन से घबराने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है क्योंकि ईवॉल्यूशन यानी विकास का क्रम भी ऐसे ही लोगों का फेवर करता नज़र आ रहा है। हाल ही में हुए एक नए शोध में बताया गया है कि अब ईवॉल्यूशन 'सर्वाइवल ऑफ द लेजीएस्ट' का फेवर कर रहा है। शोधकर्ताओं ने करीब 299