प्रेगनेंसी में देर करने (Late Pregnancy) के मुद्दे पर मंदिरा बेदी ने अपने अनुभव साझा किए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) एक सफल उद्यमी भी हैं और अपनी फिटनेस के लिए भी वह काफी मशहूर हैं। मंदिरा का कहना है कि यदि शादी और मां बनने के बाद भी किसी महिला का एक सफल करियर है तो भी समाज उसे हमेशा जज करता है। (Late Pregnancy) प्रेगनेंसी और करियर के बीच हमेशा बांटा गया मुझे (Late Pregnancy): 'शादी फिट' नामक एक डिजिटल शो की मेजबानी कर रहीं मंदिरा का कहना है भारतीय समाज में रहते हुए एक महिला के