जम्मू में वजन घटाने गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल पैनक्रियाज कोलोन कैंसर पित्त व रिफलक्स और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी laparoscopic surgery के लिए फोर्टिस (गुड़गांव) त्रिवेणी नर्सिंग होम (जम्मू) के सहयोग से एक विशेष ओपीडी का आयोजन करता है। यह ओपीडी इस नर्सिंग होम में हर महीने 2 दिनों के लिए चालू रहती है जिसका प्रबंधन फोर्टिस के मिनिमल एक्सेस बैरियाट्रिक और जीआई सर्जरी निदेशक डॉ. अजय कुमार कृपलानी करते हैं। डॉ. कृपलानी का कहना है कि मैंने जम्मू में दो दशक पहले पित्ताशय की पथरी (Gallstones) हटाने के लिए लेप्रोस्कोपिक या न्यूनतम एक्सेस सर्जरी (what is laparoscopic surgery) करना शुरू किया था। अब यह