क्या आप जानते हैं कि किसी व्यक्ति के लिए पेट में ट्यूमर की स्थिति कितनी घातक साबित हो सकती है? जी हां और अगर ट्यूमर भारी-भरकम हो तो आपके लिए और भी मुश्किल हो सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है लखनऊ से जहां 29 साल की महिला के पेट से डॉक्टरों ने 15 सेंटीमीटर का भारी भरकम ट्यूमर निकाला है। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की जीआई सर्जरी टीम ने 29 वर्षीय महिला की जान रेट्रोपरिटोनियल लिपोसारकोमा का लेप्रोस्कोपिक एक्सीजन करके बचाई है। इस कारण से बना पेट में ट्यूमर लखनऊ के रीजेंसी सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल