राजस्थान के कोटा ( Kota Kids Death) स्थित जे.के.लोन सरकारी अस्पताल में एक महीने में 105 बच्चों की मौत (Hypothermia) के बाद सरकार ने जांच पैनल नियुक्त किया था। विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान असंतुलित हो जाना) Hypothermia के कारण बच्चों की मौत हुई है। अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी भी इसकी वजह हो सकती है। ( Kota Kids Death) राजस्थान सरकार द्वारा बच्चों की मौतों के कारण का पता लगाने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि हाइपोथर्मिया (Hypothermia) के कारण शिशुओं की मौत हुई है।