गर्मी भर जिस धूप से बचते हैं सर्दियों में वही धूप सबसे प्यारी लगती है। असल में धूप है ही शरीर के लिए इतनी जरूरी कि उसके बिना हेल्दी लाइफ की कल्पना ही नहीं की जा सकती। सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि धूप संपूर्ण प्रकृति के लिए बहुत जरूरी है। धूप में मजबूत विटामिन डी शरीर के लिए अत्यावश्यक है। जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आइए जानते हैं कि जाड़े यानी सर्दियों के मौसम में क्या हैं धूप के फायदे। यह भी पढ़ें - सिर्फ नुकसान ही नहीं फायदेमंद भी हैं मोबाइल गेम ये