एक दुर्लभ किस्‍म के विकार “हेरेडिट्री मल्टीपल एक्सॉसटोसिस” (Hereditary multiple exostoses) से पीड़‍ित 69 वर्षीय मरीज का सफलतापूर्वक उपचार फोर्टिस हॉस्पिटल (शालीमार बाग) के डॉक्टर्स ने किया। इस रोग में हिप और शोल्डर ब्लेड जैसी फ्लैट हड्डियों पर मल्‍टीपल बिनाइन बोन ट्यूमर -ऑस्टियोकॉनड्रोमा की वजह से जोड़ों में दर्द (knee Joint pain) होता है विकृतियां और चलने-फिरने में परेशानी पैदा होती है। दोनों घुटनों में था काफी दर्द अस्पताल में लाए जाने के समय मरीज (सुदर्शन कुमार जैन) के दोनों घुटनों में काफी दर्द था। उनकी हड्डियों में कई ट्यूमर बन चुके थे जिनकी वजह से सूजन आ गई थी