रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने गर्भावस्था (problems during pregnancy) के दौरान के अपने कुछ कड़वे अनुभवों के बारे में खुल कर बताया। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि एक साल के अंदर वह पांच ऑपरेशन से गुजर चुकी हैं और इनमें से आधे ऑपरेशन (problems during pregnancy) गर्भावस्था से हुए नुकसान के कारण करवाने पड़े। उन्हें प्रीक्लेंपसिया या टॉक्सिमिया नामक एक समस्या थी और उसी की वजह से उनके पहले बच्चे के जन्म के बाद उसकी नाल बाहर नहीं निकली थी लेकिन वह अंदर ही अंदर खतरनाक रूप से बढ़ रहा था और इसी कारण दूसरे बच्चे को जन्म देने के