• हिंदी

J&K road accident : कश्मीरी-अमेरिकी डॉक्टर घाटी में शुरू करेंगे सघन चिकित्सा एंबुलेंस सेवा

J&K road accident : कश्मीरी-अमेरिकी डॉक्टर घाटी में शुरू करेंगे सघन चिकित्सा एंबुलेंस सेवा
एंबुलेंसों में आपातकालीन सेवाओं की गैर मौजूदगी को देखते हुए, अमेरिका स्थित कश्मीरी डॉक्टरों के एक समूह ने सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू किया है, इन एंबुलेंसों में सहायक और जूनियर डॉक्टर भी होंगे।

एंबुलेंसों में आपातकालीन सेवाओं की गैर मौजूदगी को देखते हुए, अमेरिका स्थित कश्मीरी डॉक्टरों के एक समूह ने सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू किया है, इन एंबुलेंसों में सहायक और जूनियर डॉक्टर भी होंगे।

Written by IANS |Published : July 18, 2019 12:26 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं (J&K road accident) में मरने वालों की संख्या देखकर अमेरिका में कश्मीरी डॉक्टरों का एक समूह घाटी में सभी सुविधाओं से लैस सघन चिकित्सा एंबुलेंस की सेवा देगा। डॉक्टरों के समूह ने बुधवार को एक बयान में कहा, "एंबुलेंसों में आपातकालीन सेवाओं की गैर मौजूदगी को देखते हुए, अमेरिका स्थित कश्मीरी डॉक्टरों के एक समूह ने सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू किया है, इन एंबुलेंसों में सहायक और जूनियर डॉक्टर भी होंगे।"

ये है बड़ी वजह 

यह कार्यक्रम जम्मू एवं कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं (J&K road accident)में मरने वालों और घायलों की संख्या में खतरनाक बढ़ोतरी के कारण शुरू किया गया है। बयान के अनुसार, "ऐसे मामलों में, अस्पताल पहुंचने से पहले चिकित्सकीय सहायता नहीं मिलने से पीड़ित को समय से इलाज मिलना मुश्किल हो जाता है। जिस कारण लगभग प्रतिदिन जम्मू एवं कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं (J&K road accident) में ही कई लोगों की मौत हो जाती है।"

'काश्मेरा' का प्रयास 

राज्य सरकार और कुछ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से अमेरिका में कश्मीरी डॉक्टरों के समूह 'काश्मेरा' को श्रीनगर में दो प्रीमियर अस्पतालों में मरीज लाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है। डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल पहुंचने से पहले मरने वालों (J&K road accident) की दर कम करने के उद्देश्य से शुरू की गईं इन एंबुलेंस में हॉस्पिटल से पहुंचने से पहले वाली सभी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हैं।

Also Read

More News

खतरनाक हैं आंकड़ें 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा कराए एक अध्ययन के अनुसार, देश में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोगों की मौत जम्‍मू- कश्मीर(J&K road accident) में होती है।

UP ambulance service : उप्र में घटनास्थल पर 15 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस

HIV/AIDS : 2010 से 16 फीसदी की कम हुए एड्स के मामले : यूएनएड्स

Students stress : कुत्ते, बिल्लियों को पालने से छात्रों का कम होता है तनाव

Herbal medicines : जख्‍म भरने में कारगर है आदिवासियों की जड़ी बूटियां