बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सरकार से थैलेसीमिया की रोकथाम में सक्रिय कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे टाइगर श्रॉफ और सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। थैलेसेमिक्स इंडिया के ब्रांड एंबेसडर जैकी ने मंगलवार (8 मई) को 25वें विश्व थैलेसीमिया दिवस पर सर गंगा राम अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कुछ मरीजों से मुलाकात की और डॉक्टरों से बातचीत की। Thalassemia is preventive.. Get the tests done before planning a kid. #WorldThalassemiaDay pic.twitter.com/HVdXu13ycq — Jackie Shroff (@bindasbhidu) May 8 2018 उन्होंने कहा यह विषय मेरे दिल के बहुत करीब