आईटीसी के अग्रणी हाइजीन ब्रांड सेवलॉन द्वारा दो साल पहले शुरू किया गया 'सेवलॉन स्वस्थ भारत मिशन' कार्यक्रम देश के कई प्रमुख राज्यों के 17 लाख से अधिक बच्चों तक पहुंच गया है। इस कार्यक्रम का नारा है 'सेहतमंद बच्चे मजबूत भारत'। जिन राज्यों में इस अभियान ने अपनी पहुंच बनाई है उनमें उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र मध्य प्रदेश ओडिशा झारखंड व कर्नाटक शामिल हैं। इन राज्यों में इस अभियान ने 3700 से भी ज्यादा स्कूलों तक पहुंच बनाई है। 'हैल्दी हैंड्स चॉक स्टिक्स' की कामयाबी के आधार पर कंपनी ने 'सेवलॉन आईडी गार्ड' भी लांच किया है। यह पहल