लंबे समय तक न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने जंग जीत ली है। हाल ही में वे ठीक होकर लंदन से वापस लौट आए हैं। भारत लौटने के बाद उन्‍होंने अपने फैंस के प्‍यार और दुआओं का शुक्रियादा करते हुए ट्व‍िटर पर एक भावुक पोस्‍ट लिखी है। इरफान ने किया फैंस का शुक्रिया उन्‍होंने ट्व‍िटर पर लिखा ''Maybe somewhere in the pursuit of winning we forget how much it means to be loved. In our vulnerability we are reminded. As I leave my footprints onto these steps of my life