चाय ( Tea or chai benefits) ना केवल मूड बल्कि सेहत ( Tea health benefits) भी बनाती है। भारत की रसोइयों में बनने वाली चाय में दूध-चीनी के अलावा कई हेल्दी और फायदेमंद चीज़ें मिलायी जाती हैं। ये हर्ब्स मसाले और जड़ी-बूटियां हमारी सेहत को खूब फायदा पहुचाते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में भारतीय ढंग से बनायी गयी चाय पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है। सर्दियों में मिलाएं चाय ( Tea or chai benefits) में ये 5 चीज़ें बन जाएंगे हेल्दी (Tea health benefits): दालचीनी ( Tea or chai benefits): इससे डायबिटीज़ के मरीज़ों को बहुत फायदा होता है। अगर हाई ब्लड शुगर वाले