By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
Dengue Vaccine : डेंगू से हर साल लाखों लोग बीमार पड़ते हैं और बहुत से लोगों को इस जानलेवा संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ती है। लेकिन अब और नहीं क्योंकि जल्द ही भारत पहली डेंगू की वैक्सीन बनाने जा रहा है। इस स्वदेशी डेंगू वैक्सीन को बनाने का काम कर रहे हैं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और पनैकिया बायोटेक, जिसके लिए उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि जल्द ही वैक्सीन का फेस 3 ट्रायल शुरू होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अगस्त में फेस 3 ट्रायल शुरू हो सकता है, जो कि वैक्सीन की दक्षता के साथ-साथ सुरक्षा और वैक्सीन से बढ़ने वाली इम्यूनिटीको भी परखा जाएगा। निर्माताओं द्वारा तैयार वैक्सीन फेस-3 ट्रायल के लिए बिल्कुल तैयार है।
बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में वैक्सीन का फेस1 ट्रायल हुआ था। इसके साथ ही बच्चों के लिए डेंगू वैक्सीन का फेस 1 और फेस 2 ट्रायल भी चल रहा है। बच्चों के लिए डेंगू वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ने आईसीएआर के साथ एक ज्ञापन समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि डेंगू के लिए वैक्सीन अगले दो साल के भीतर आ सकती है, जो कि डेंगू के खिलाफ जंग में एक मील का पत्थर साबित होगी। वैक्सीन के आने के बाद लोगों के अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम होगा साथ ही मरीजों की संख्या में भी कमी आने की उम्मीद है। बता दें कि अभी तक डेंगू का कोई प्रभावी उपचार नहीं है इसलिए डेंगू के खिलाफ एक प्रभावी वैक्सीन बनाने की तत्काल जरूरत है।
डेंगू एक वायरल इंफेक्शन है, जो कि मच्छरों के काटने से फैलता है। दुनियाभर में इससे होने वाली मौतों की संख्या सबसे ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया में करीब आधी आबादी को डेंगू का खतरा है और हर साल 10 से 14 करोड़ लोग डेंगू का शिकार होते हैं।
हर साल जुलाई से लेकर नवंबर के महीने में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है पानी का जमा होना या फिर एक ही जगह पर पानी का बहुत ज्यादा मात्रा में इकट्ठा होना। साफ-सफाई न होने की वजह से भी डेंगू फैलता है और मानसून के दिनों में इसके फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
डेंगू वायरस मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है और एडीज मच्छर दिन के वक्त लोगों को अपना शिकार बनाती है। ये मच्छर 400 मीटर की सीमित दूरी तक उड़ सकता है। इतना ही नहीं तपती धूप में ये मच्छर तेजी से अंडे देता है लकिन तापमान के 16 डिग्री से कम होने पर डेंगू का मच्छर नहीं पनप सकता।
Follow us on