विवाहेतर संबंध यानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स (Extramarital affair) के लिए भारतीय महिलाओं को 30 से 40 वर्ष के पुरुष अच्छे लगते हैं जबकि पुरुषों को इसके लिए 25 से 30 उम्र की महिलाएं पसंद आती हैं। विवाहेतर डेटिंग एप ग्लीडन के डाटा से यह बात सामने आई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस तरह के संबंध (Extramarital affair) में पुरुष 'सब कुछ के लिए तैयार हैं' और हमेशा 'रोमांच' की तलाश करते रहते हैं जबकि भारतीय महिलाएं अधिक सतर्क हैं और ज्यादातर 'वर्चुअल' एक्सचेंजों को पसंद करती हैं। इसमें कहा गया कि भारतीय यूजर्स स्मार्टफोन्स के माध्मय से