India coronavirus latest update: देश में पिछले 24 घंटों में कोविड (Covid-19) के 29163 नए मामले और 449 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 8874290 और मौतों की संख्या 130919 हो गई है। पिछले 4 महीनों की यह दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है। इससे पहले 14 जुलाई को 28498 मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि देश में अभी 453401 सक्रिय मामले हैं जबकि 8290370 रोगी अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश India coronavirus pandemic) में अब रिकवरी