सर्दी के मौसम में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है खासतौर से सोरायसिस के मरीजों को इस मौसम में काफी सावधान रहना चाहिए। ठंडे और शुष्क मौसम के कारण सोरायसिस के मरीजों की त्वचा पर लाल रंग की सतह उभरकर सामने आती है और त्वचा बार-बार रूखी-सूखी फटी और बेजान दिखाई देती है। सोरायसिस एक ऑटो इम्यून अवस्था है जिसमें सामान्य से कहीं ज्यादा तेजी से त्वचा की नई कोशिकाएं बनने लगती हैं। हमारा शरीर हर 10 से 30 दिनों के बीच त्वचा संबंधी नई कोशिकाएं बनाती है जो पुरानी कोशिकाओं की जगह लेती हैं जबकि सोरायसिस