• हिंदी

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का शिलॉन्ग में निधन।

Written by Agencies |Updated : July 28, 2015 11:47 AM IST

Read this in English

पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की तबीयत अचानक एक कार्यक्रम के दौरान मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में बिगड़ गई। उन्हें वहीं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम उनका निधन हो गया। शिलांग स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईएमआई) में छात्रों को संबोधित करते समय कलाम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत बेतानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेतानी अस्पताल के निदेशक जॉन सैलो ने आईएएनएस से कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति लगभग मृत अवस्था में हमारे अस्पताल लाए गए। हम उन्हें होश में लाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कामयाब न हो सके।' सैलो ने कहा, 'उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आइ) इकाई में रखा गया। हमें लगता है कि भाषण देते समय मिसाइल मैन को हृदयाघात (हार्टअटैक) हुआ।'

स्रोत: IANS Hindi

चित्र स्रोत:  Getty image


हिन्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए।लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।