बॉडी शेमिंग ( body shaming) पर अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ नें अपने अनुभव अक्सर शेयर किए हैं। अपने अंदाज से हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज (Ileana D'Cruze on body shaming) ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें हमेशा से अपने शरीर को उसके वास्तविक रूप में स्वीकारने में परेशानी रही है। इसी के साथ 33 वर्षीय इस अभिनेत्री का कहना है कि फिलहाल वह खुश हैं और पहले से अब कहीं ज्यादा वह अपनी बॉडी को इज्जत करती हैं। इलियाना ने बताया लोग उनके बॉडी शेप को लेकर बातें करते थे(Ileana D'Cruze on