मच्‍छर रोधी पौधे यानी mosquito repellent plants मच्‍छरों से होने वाली बीमारियों से बचने का सबसे बेहतर समाधान हैं। बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्‍छरों से फैलने वाली बीमारियां भी शुरू हो जाती हैं। मॉनसून के बाद भी कई दिनों तक इन बीमारियों का प्रकोप चलता रहता है। इसकी वजह है मच्‍छरों को इकट्ठा होना और प्रजनन। डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां फैलाने वाले ये मच्‍छर इस मौसम में खूब प्रजनन करते हैं और इनके अंडे बिना पानी के भी कई घंटों तक जीवित रहते हैं। म‍लेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि