हर रोज इस्तेमाल किए गए सामान के खाली रैपर पाउच से लेकर सब्जियों फलों के छिलकों तक हर रोज हर घर से ढेरों कूड़ा निकलता है। इसके उचित निष्पादन की व्यवस्था के लिए विभिन्न शहरों और कस्बों में कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करने की नीति बनाई गई है। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही में कूड़ा मिक्स कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप स्वयं अपनी और अपने परिवार की सेहत के दुश्मन हैं। यह भी पढ़ें - बर्निंग केस में वरदान साबित हो सकता है ‘सिलिकॉन मास्क’ समस्या न बने कूड़ा आज भारत के लगभग