अभी हाल ही में मानव संसाधन मंत्रायल भारत सरकार ने बच्‍चों के स्‍कूल बैग के वजन संबंधी आदेश पारित किया है। इसके अनुसार अब कोई भी स्‍कूल बच्‍चों को तय सीमा से ज्‍यादा भारी बैग लाने के लिए बाध्‍य नहीं कर सकता। स्‍वभाविक है अब स्‍कूलों को टाइम टेबल भी ऐसा ही बनाना होगा जिसमें बच्‍चों को एक दिन में ज्‍यादा किताबें या कापियां न ले जानी पड़ें। इसके लिए स्‍कूल प्रशासन द्वारा किताबें स्‍कूल में ही जमा करने जैसी वैकल्पिक व्‍यवस्‍था पर भी विचार किया जा सकता है। ये है बस्‍ते का निर्धारित वजन कक्षा एक से दो