मानव पैपिलोमा वायरस (एचपीवी4) का टीकाकरण लड़कियों में ऑटोइम्यून (स्व-प्रतिरक्षित) विकारों के जोखिम से नहीं जुड़ा हुआ है। मानव पैपिलोमा वायरस दुनिया भर में यौन संक्रमण से होने वाली सबसे आम बीमारी है। इससे 50 से 75 फीसदी यौन सक्रिय लोग प्रभावित हैं। एचपीवी4 टीका 90 फीसदी स्ट्रेन के खिलाफ रक्षा करने में प्रभावी है जिसकी वजह से ग्रीवा (cervical) और गुदा कैंसर (Anal cancer) होता है। कई शोधों में टीके से सुरक्षा का संकेत दिया गया है लेकिन इसके ऑटोइम्यून विकारों जैसे ल्यूपस रूमेटाइड अर्थराइटिस व टाइप1 मधुमेह व मल्टीपल स्क्लेरोसिस से जुड़े होने की संभावना को लेकर