Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Covid New Symptoms : देश में एक बार फिर से कोविड के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और डब्लूएचओ ने हाल ही में 31 देशों में XBB.1.16 के मामले सामने आने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि ये वेरिएंट कुल मामले में 4.2 फीसदी मामलों की पहली वजह है। वहीं भारत में भी ये वेरिएंट अलग-अलग राज्यों में कोविड के मामलों की वजह बन रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में 7178 कोविड के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 9.16 फीसदी पहुंच गया है। इस वेरिएंट के सामने आने के बाद से लोग अलग-अलग तरह के लक्षण महसूस कर रहे हैं, जो कि दूसरे वेरिएंट से थोड़े अलग हैं। यही वजह है कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें कोविड हुआ है या नहीं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जिन्हें देखते ही आपको कोविड टेस्ट कराने और खुद को दूसरों से अलग करने की जरूरत पड़ जाती है।
ZOE Health Study द्वारा बताए गए कोविड के लक्षणों में शामिल हैंः
1-गले में खराश
2-नाक बहना
3-बंद नाक
4-छींक आना
5-बिना बलगम वाली खांसी
6-सिरदर्द
7-बलगम वाली खांसी
8-आवाज में घरघराहट
9-मांसपेशियों में दर्द
10-गंध व स्वाद महसूस न होना
कोविड के ये असामान्य लक्षण कुछ दूसरी बीमारियों से मिलते-जुलते हैंः
1-ऊपरी श्वसन तंत्र में इंफेक्शन
2-लूज मोशन यानि दस्त
3-पेट में दिक्कत
4-थकान
5-रैशेज
6-मुंह का सूखना
7-पीठ में दर्द
8-स्किन का रंग बदलना
9-कोविड टोज, जिसका मतलब है पंजों का रंग बदलना, उंगिलयों में खुजली, छाले या फिर स्किन का खुरदुरापन
ब्रेन फॉग, लॉन्ग कोविड का एक आम लक्षण है, जो कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक आपको परेशान कर सकता है। ब्रेन फॉग एक भ्रम की स्थिति , जो कि इंफेक्शन की गंभीरता पर नहीं बल्कि हल्के से कोविड इंफेक्शन की वजह से भी हो सकती है।
XBB.1.16 वेरिएंट का एक और आम लक्षण है गुलाबी आंखें, जिसे कंजक्टिवाइटिस यानि आंख आना भी कहते हैं। ये लक्षण बच्चों में ज्यादा देखा जा रहा है। ये लक्षण पहले के कोविड वेरिएंट के मामलों में कम ही देखा गया था लेकिन मौजूदा वक्त में बच्चों के साथ-साथ युवाओं में देखने को मिल रहा है।
मौजूदा वक्त में हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि गंभीर रूप से इंफेक्शन का कोई शुरुआती संकेत भी है। नए वेरिएंट्स के सामने आने से सवाल यही है कि खतरा कितना बड़ा हो सकता है। हालांकि ये आपकी इम्यूनिटी पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से कोविड का शिकार होते हैं।
Follow us on