Herbal Hookah: वर्तमान दौर में शहरी जीवन में यह चलन में आ गया है. पहले गांवों में हुक्का पीने का चलन था. लेकिन बाजार ने इसे हर्बल हुक्का के नाम पर जहां तहां खोल दिया है. इसी तरह के मुम्बई, दिल्ली जैसे शहरों में हुक्का बार होना आम बात हो गयी है. Herbal Hookah बाजार में कई तरह के फ्लेवर में मौजूद है. फ्लेवर के कारण यह अपनी ओर किशोरों और युवाओं को आकर्षित करता है. कुछ लोगो इसके पीछे यह भी तर्क देते हैं कि इसमें तंबाकू नहीं होता है, इसलिए यह कम नुकसान पहुंचाता है. लेकिन यह बात