केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि चिकित्सा का पेशा (Healthcare services) मानवता की सेवा करने का अवसर देता है। इसमें एक नर्स मरीजों के साथ बहुत निकटता से जुड़ी होती हैं और समर्पित सेवा देती हैं। (Healthcare services India) उन्होंने नर्सों से कहा आपकी यात्रा नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त करने के साथ समाप्त नहीं होती है बल्कि इसके बाद स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ आपका नया जीवन आज से शुरू होता है। इलाज के दौरान सहानुभूति करुणा दया और धैर्य है महत्वपूर्ण (Healthcare services): डॉ. हर्षवर्धन ने रोगियों की देखभाल में सहानुभूति करुणा दया और धैर्य के महत्व