ब्रिटेन के साउथहैंप्टन विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता ने एक ऐसी लाउडस्पीकर प्रणाली विकसित की है जिससे ऊंचा सुनने वाले लोग भी अब टेलीविजन की आवाज को आसानी से सुन सकते हैं। इस सिस्टम की खूबी यह है कि इससे टीवी देख रहे और लोगों के लिए आवाज सामान्य ही रहेगी। इस लाउडस्पीकर प्रणाली को विकसित करने का उद्देश्य 70 साल की उम्र के व्यक्ति की सुनने की क्षमता की भरपाई करना था। ध्वनि और कंपन अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ता मर्कोस सिमोन ने बताया 'मेरा श्रृंखला समूह व्यक्तिगत लाउडस्पीकर तत्वों का प्रयोग करता है जिसको विशेष रूप से प्रथम श्रेणी ध्वनिक