नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान क्या सचमुच सफल हुआ है? असल में इसके सफल होने के पीछे लोगों का सजग होना सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है। कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होता है जब तक कि लोग इसे दिल और दिमाग से नहीं अपनाते है। स्वच्छ भारत ने भारत के 476 शहरों में से स्वच्छता के अनुसार शहरों का वर्गीकरण किया है। भारत के टॉप 10 शहरों में- पहले कर्नाटक का मैसूर और उसके बाद तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली है। लिस्ट के तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नवीं मुम्बई तो चौथे और पांचवे स्थान पर