टेलीविजन धारावाहिक 'एक हसीना थी' में बिगड़े युवक शौर्य गोयनका की भूमिका निभा रहे अभिनेता वत्सल सेठ व्यस्तता से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए सितार सीख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वत्सल का शेड्यूल बहुत व्यस्ततापूर्ण है और इससे उन्हें मानसिक तनाव हो रहा है। इस तनाव से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने सितार का सहारा लिया है। वत्सल के लिए सितार के शुरुआती सबक कष्टकारी थे क्योंकि उन्होंने इसे सीखते समय अपनी उंगलियां चोटिल करवा लीं लेकिन सितार सीखने को उत्सुक वत्सल चोट से जल्दी उबर गए। वह सितार सीखने के लिए समय निकाल रहे हैं और